कटिहार से सांसद तारिक अनवर की तबियत बिगड़ी, एयर एम्बुलेंस से लाये जायेंगे दिल्ली

Update: 2017-12-26 11:31 GMT
Tariq Anwar ‏(File Photo)

कटिहार से एनसीपी के सासंद तारिक अनवर की तबियत सोमवार रात को अचानक बिगड़ गई. उन्हें आनन फानन में रेलवे के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. 


रेलवे अस्पताल के डॉ के मुताबिक़ उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ी हुई है. उन्हें जल्द से जल्द एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाने की सलाह दी गई है. अभी उनको रेलवे के अस्पताल में गहन चिकित्सा कक्ष में रखा जा रहा है. डॉ ने आशंका जाहिर की है उन्हें दिल का दौरा पड़ने की आशंका है. 


राकांपा के एक नेता ने मंगलवार को कहा कि पार्टी महासचिव और कटिहार के सांसद तारिक अनवर की तबियत अचानक उस समय बिगड़ गई जब वे देर रात क्षेत्र भ्रमण कर जिला मुख्यालय स्थित अपने घर लौट रहे थे. राकांपा के कटिहार जिला अध्यक्ष दिलीप विश्वास ने बताया कि स्थानीय चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाने की सलाह दी है. उन्होंने बताया कि एयर एंबुलेंस से इन्हें जल्द ही दिल्ली ले जाया जाएगा.

 

Similar News