बिहार के समस्तीपुर में RJD नेता की गोली मारकर हत्या, स्थिति तनावपूर्ण

बिहार में शुक्रवार को समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सीही मोड़ के निकट अपराधियों ने दिन-दहाड़े राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी...;

Update: 2017-12-22 05:39 GMT

समस्तीपुर : बिहार में शुक्रवार को अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के सीही मोड़ के निकट अपराधियों ने दिन-दहाड़े राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता हरेराम यादव की गोली मारकर हत्या कर दी।

अपराधियों ने RJD नेता हरेराम यादव को चार गोली मारी जिससे घटनास्थल पर ही हरेराम यादव की मौत हो गई। जिसके बाद घटना के विरोध में लोगों ने हसनपुर-विथान सड़क को जाम कर दिया है। आक्रोशित ग्रामीण घटनास्थल पर समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक को बुलाने और हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें हैं।

ख़बरों के अनुसार बताया जा रहा है जिले के हसनपुर थाना के शंकरपुर गांव निवासी और राजद नेता हरेराम यादव (50) सुबह घर से टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद अपराधी फरार हो गए।

पुलिस इस मामले में एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उन्होंने हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया है। RJD नेता हरेराम यादव अहिलवार पंचायत के मुखिया ममता देवी के ससुर थे।

Similar News