क्या पीएम मोदी कर सकते है इतनी बड़ी भूल, क्या वाकई पीएम ने कुछ गलत बोला है, देखें वीडियो
इस वीडियो को किया शेयर कांग्रेस नेता ने, क्या वाकई पीएम ने कुछ गलत बोला है, देखें वीडियो;
इस वीडियो को ट्विटर पर कांग्रेस के प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब भी अपना मुंह खोला है अपनी अज्ञानता दर्शाई है. देखिये बापू यानी महात्मा गांधी को मोहल लाल कर्मचंद्र गांधी बता रहे है. एसे है हमारे देश के प्रधानमंत्री जी कुछ तो अपने पद की गरिमा बनाये रखें.
जब भी मुँह खोला,अपनी अज्ञानता बोला।
— Akhilesh P. Singh (@AkhileshPSingh) April 11, 2018
बापू को
मोहल लाल कर्मचन्द गॉधी बता रहे है
आप हमारे PM है
उसकी गरिमा तो बचाये रखिये !! pic.twitter.com/yRlREbfKj8