सिवान में रालोसपा नेता की हत्या, मंत्री उपेंद्र कुशवाहा शामिल हुए अंत्येष्टि में, परिजनों से मिलकर हुए भावुक

Update: 2018-06-17 10:00 GMT
मंत्री उपेंद्र कुशवाहा पहुंचे सिवान

सीवान: बिहार के जिला सिवान को अपराध की जन्मभूमि माना जाता है. सिवान की पहचान शहाबुद्दीन पूर्व सासंद के नाम से होती है. हालांकि देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद सिवान जिले के जीरादेई गाँव के निवासी थे. उसी जिले में राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय साहू की कल शाम चाकुओं से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. इस हत्या की जानकारी जैसे ही पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को मिली. तो उन्होंने आज सिवान जाकर अंत्येष्टि में पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया. 



उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि श्री संजय साह जी रालोसपा के समर्पित साथी व सामाजिक योद्धाओं में से एक थे. रालोसपा व सिवान जिला के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है. रालोसपा के जुझारू साथी व सिवान जिलाध्यक्ष श्री संजय साह जी हम सबों के स्मरण में सदैव बनें रहेंगे. उनकी विधवा, मासूम बच्चों तथा अन्य परिजनों से मुलाकात कर अंत्योष्टि में शामिल हुआ. पार्टी की ओर से 5 लाख रु देने व बच्चों का नामांकन केन्द्रीय विद्यालय में कराने की में घोषणा करता हूँ. पार्टी संजय साह जी के परिजनों के साथ हमेशा खड़ी रहेगी. 



 मृतक संजय के पिता जयप्रकाश शाह ने बताया कि शाम करीब 7:00 बजे मेरा पुत्र संजय शाह पर ही था. इसी दौरान मेरा सगा भाई महामाया और कृपाल करीब आधा दर्जन लोगों के साथ आया और मेरे लड़के पर चाकू लेकर टूट पड़ा. हम लोग जब तक उसे बचाते तब तक वह मेरे लड़के को चाकू से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया था.

उन्होंने कहा कि मेरा भाई परिवार के अन्य लोगों की भी हत्या कर सकता है. घटना के बाद घायल संजय शाह को उपचार के लिए सीवान सदर अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल जाने के दौरान संजय शाह की मौत हो गयी.घटना की सूचना मिलते हैं नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सदर अस्पताल पहुंचे तथा घटना की जानकारी दी. वहीं एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि घरेलू विवाद में अपने ही सगे चाचा ने चाकू मारकर हत्या किया है.

Similar News