बिहार के नालंदा में मामूली सी बात पर दो समुदायों के बीच संघर्ष, 3 गंभीर घायल
धीरे धीरे पूरे भारत में सांप्रदायिकता का माहौल बनता जा रहा है. बिहार के नालंदा जिले में दो समुदायों के बीच मामूली बात पर विवाद बढने से साम्प्रदायिक तनाव की खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार ,जिले के बड़ी दरगाह इलाके में एक धर्म विशेष के दो युवक बाइक से जा रहे थे, तभी उनकी बाइक से एक बच्चे को टक्कर लग गई. बच्चा दूसरे धर्म से संबंध रखता था.
स्थानीय लोगो के अनुसार,ये मामला शनिवार का है. इस दुर्घटना के बाद बच्चे के परिजनों और बाइक सवार युवकों में कहासुनी शुरू हो गई. मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते सांप्रदायिक रंग ले लिया. बाद में मामला इतना बड़ गया कि दोनों समुदायों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान गोली लगने से तीन लोग जख्मी हो गए. जिन लोगों को गोली लगी है उनको बेहतर इलाज के लिये पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.