बिहार: मोतिहारी से दिल्ली जा रही बस में लगी आग, 27 की मौत
बिहार में हुआ बड़ा हादसा जहाँ बस में आग लगने से 27 यात्रियों की मौत हो गई.;
बिहार के मोतिहारी जिले में एक भीषण हादसा सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक एक बस में आग लगने से अब तक 27 लोंगों की मौत हो चुकी है. बस में 32 लोग सवार थे. जिसमें केवल पांच लोग जिन्दा बचाए जा सके.
घटना गुरुवार को शाम करीब 4 बजे हुई जब बस मोतिहारी के रास्ते मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही थी. इस घटना में अभी तक 27 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. हालांकि बस में 32 लोग सवार थे जिसमें से अभी तक सिर्फ पांच लोग ही सुरक्षित बाहर निकल पाये हैं. खबरों के मुताबिक बस सड़क से अचानक नीचे उतर गई और गड्ढे में पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे में 27 यात्रियों की मौत होने की आशंका है. यह घटना कोटवा थाना के एनएच 28 पर बागरा के पास हुआ है. बस में आग भी लगने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने राहत का काम शुरु किया है.
घटना के बाद मौके पर जिले के डीएम और एसपी राहत टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं. रेस्क्यू ऑपेरशन चलाया जा रहा है. घटनास्थल पर स्थानीय लोग भी राहत कार्य में सहयोग कर रहे हैं. हालांकि अभी तक बस की आग नहीं बुझाई जा सकी है. जानकारी के मुताबिक फायर ब्रिगेड की टीम अभी तक मौके पर नहीं पहुंची है.
बता दें कि यह प्राइवेट बसें प्रसाशन की अवैध कमाई का सबसे बड़ा जरिया होती है. अभी बीते दिनों भी एक बस बाराबंकी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी. उसके बाबजूद भी बिहार, दिल्ली और उत्तर प्रदेश प्रसाशन की मिली भगत से डग्गामार बसों का अवैध संचालन जारी है. इसका यह परिणाम है. जबकि रेल की सुविधा दिल्ली जाने के लिए उपलब्ध है. इसको लेकर सरकार को सख्त कार्यवाही करने की जरूरत है ताकि फिर कोई हादसा न हो.