बिहार में बड़ा हादसा, अररिया में एक स्कोर्पियो कार गिरी गड्ढे में छह बच्चों की मौत, एक की बची जान

बिहार के अररिया से एक बड़े हादसे के खबर आ रही है, जहाँ एक स्कोर्पियो कार के गड्ढे में गिर जाने से छह बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को बचाया जा सका है.;

Update: 2018-06-19 04:35 GMT
बिहार में हादसा

बिहार के अररिया से एक बड़े हादसे के खबर आ रही है, जहाँ एक स्कोर्पियो कार के गड्ढे में गिर जाने से छह बच्चों की मौत हो गई. जबकि एक बच्चे को बचाया जा सका है.  बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा अररिया के ताराबाड़ी इलाके में हुआ. एक कार में कुछ बच्चे जा रहे है. यहां बच्चों को लेकर जा रही एक गाड़ी तालाब में गिर गई. इस हादसे में छह बच्चों की मौत की खबर है. वहीं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक को बचा लिया गया. 

इस दौरान ताराबाड़ी इलाके में स्थित एक तालाब में गिर गई. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है या कोई और वजह है. मौके पर आला प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं.



वहीं, इस हादसे के बाद प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन भी चलाया, जिसमें एक बच्चे को सुरक्षित बचा लिया गया. हादसे में घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.



Similar News