तेजस्वी ने दी अमित शाह को जन्मदिन पर इस तरह बधाई, बन गई चर्चा का विषय

Update: 2017-10-22 14:01 GMT

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को रविवार को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां मिलीं। उन्होंने सबका शुक्रिया भी अदा किया। इस बीच एक बधाई ऐसी थी जो देखते ही देखते वायरल हो गई। बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बधाई के रूप में लपेटकर यह तंज किया। दरअसल यह बधाई कम, तंज ज्यादा था।


तेजस्वी ने ट्विट किया अमित शाह जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें अच्छी सेहत, सफलता दे और उनकी दौलत 256000000 गुना बढ़ जाए।' तेजस्वी के इस ट्वीट पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आईं। 




मालूम हो किकुछ वक्त पहले अमित शाह पर आय से अधिक संपत्ति के आरोप लगे थे और अब उनके बेटे जय शाह पर भी ऐसे ही आरोप लगे हैं। BJP अध्यक्ष अमित शाह रविवार को 53 साल के हो गए। इस अवसर पर उन्होंने लगभग सभी वैरिफाइड अकाउंट्स से मिली शुभकामनाओं के जवाब में धन्यवाद कहा लेकिन तेजस्वी का यह ट्वीट वह नजरअंदाज कर गए।

Similar News