बिहार भाजपा अध्यक्ष नित्यानंद हुए सोशल मीडिया के शिकार, फेसबुक अकाउंट से गलत व अश्लील संदेश वायरल

Update: 2018-04-05 14:20 GMT

नई दिल्ली : बिहार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष नित्यानंद राय ने साइबर पुलिस में शिकायत की है कि फोटोशॉप की मदद से उनके फेसबुक अकाउंट से गलत व अश्लील संदेश वायरल किए जा रहे हैं। उनकी यह शिकायत तब आई है जब सोशल मीडिया में कुछ दिनों से ऐसे संदेश वायरल हो रहे थे जिसमें बीजेपी सांसद द्वारा महिला से अश्लील बातें करते दिखाया जा रहा था।


नित्यानंद राय ने कहा कि पिछले साल अगस्त में भी ऐसा मामला आया था और तब भी उन्होंने पुलिस में मामला दर्ज कराया था। अब एक बार फिर इसी तरह के संदेश वायरल हो रहे हैं। नित्यानंद राय ने बताया कि उन्होंने पुलिस से आग्रह किया है कि वे इस अपराध को करनेवाले को तुरंत पकड़े। उन्होंने कहा कि इस मामले में जिसके मुख्य अभियुक्त होने की आशंका है उसकी पहचान पुलिस ने कर ली है।

बीजेपी नेता ने इसके पीछे सियासी साजिश होने से इनकार नहीं किया। नित्यानंद राय के नाम से जारी चैट में वह महिला को पार्टी में पद ऑफर करते दिख रहे हैं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर प्रॉपेगैंडा चलाना या इस तरह से किसी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कोई नई बात नहीं है। 

Similar News