बिहार में अब जंगल राज नहीं राक्षस राज आ गया है, लेकिन चचा की चुप्पी हमें जंतर मंतर ले आई - तेजस्वी यादव
मुज़्ज़फरपुर रेप कांड को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज़.कहा, मुझे जंतर मंतर इसलिए आना पड़ा क्योंकि मेरे चाचा की अंतरात्मा नहीं जगी. बिहार में जंगल राज नहीं राक्षस राज आ गया है, इसके चलते मुझे जंतर मंतर आकर आवाज उठानी पड़ी.
शनिवार शाम को दिल्ली के जंतर मंतर पर बिहार के राजद नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार की अंतरात्मा सो गई है. जो अब किसी भी घटना पर जाग नहीं रही है. इतने बेटियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है, लेकिन नीतीश चचा आपकी अंतरात्मा तक आवाज नहीं पहुंची जिसके कारण आप उन मासूम बेटियों को न्याय नहीं दे पाए.
इस मामले पर पूरे प्रदेश के सभी विपक्षी दल और देश के सभी विपक्षी दल मिलकर जंतर मंतर पर इकठ्ठे हुए. और केंडिल मार्च निकाला. अब इस घटना पर पूरे बिहार ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर हाहाकार मचा हुआ है.