पूर्ण शराब बंदी के बाद, बिहार के बेगुसराय में जहरीली शराब पीने से पांच की मौत
बिहार में पूर्ण शराब बंदी के बाद भी जहरीली शराब का सेवन कर पांच लोंगों की मौत हो गई. आखिर शराब बंदी के दौरान जहरीली शराब आई कहाँ से? इसका मतलब शराब की तस्करी बिहार में जोरों पर हो रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सभी युवक दोस्त थे. रविवार की रात सभी ने साथ बैठकर शराब पी. जहरीली शराब होने के कारण युवकों की स्थिति लगातार बिगड़ रही थी. परिजनों ने उन्हें स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया, लेकिन वहां कुछ ही देर में सभी ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने चार युवकों के मौत की खबर की पुष्टि कर दी है. पुलिस को फिलहाल मौत के कारण का पता नहीं चला है. शवों का भी पता लगाया जा रहा है.
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. साथ ही शराब की धड़ल्ले से तस्करी भी हो रही है. आए दिन राज्य के विभिन्न शहरों से शराब की खेप बरामद हो रही है.