बिहार के नेता का ऐलान, भाजपा कभी भी गिरा सकती है नीतीश सरकार

बिहार में राजनैतिक उठापठक के दौरान बीजेपी नेताओं की डीजीपी से मुलाकात ने सरगर्मी पैदा कर दी है. सियासी पारा चढ़ा हुआ है.;

Update: 2018-04-08 02:27 GMT

बिहार में राजनैतिक उठापठक के दौरान बीजेपी नेताओं की डीजीपी से मुलाकात ने सरगर्मी पैदा कर दी है. सियासी पारा चढ़ा हुआ है. पूरा विपक्ष सीएम नीतीश कुमार और बीजेपी को घेरे हुए है. इस दौर में कांग्रेस के नेता प्रेमचंद्र ने यह कहकर सनसनी फैला दी कि बीजेपी कभी भी नीतीश कुमार से समर्थन वापस ले सकती है. 


प्रेमचन्द्र मिश्रा ने इस सम्बन्ध में ट्विट कर कहा है कि बिहार की नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाएगी और इसे भारतीय जनता पार्टी ही गिराएगी भी. उन्होंने कहा है कि डिप्टी सीएम सुशील मोदी के नजदीकी नेताओं का अपनी हीं सरकार पर बहुसंख्यकों को फंसाने का आरोप और राज्यपाल से लगाई गई गुहार के राजनैतिक अर्थ आसानी से समझे का सकते हैं.


राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी बीजेपी जदयू गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीजेपी वाले तलवार लेकर रोड पर निकले क्या ये किसी कानून में है. बीजेपी वाले राम नाम के बदले तलवार भांजते हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब भारतीय जनता पार्टी ने अपने शिकंजा में कस दिया है. इस गठबंधन में नीतीश कुमार अपने को असहाय महसूस कर रह है. अब सरकार कब तक चलेगी कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

Similar News