बिहार के मांझी का 2020 के चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान
बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बनाई विधानसभा चुनाव की रुपरेखा;
पूर्व सीएम और हम के नेता जीतन राम मांझी ने कहा है कि 2020 का बिहार विधान सभा चुनाव तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. मांझी ने प्रेस को संबोधित करते हुए जमुई में कहा कि हम सेक्युलर पार्टी भी तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ कर सूबे में सरकार बनाएगी.
मांझी ने लालू प्रसाद का समर्थन करते हुए कहा है कि उनके साथ अन्याय हुआ है. पूर्व सीएम ने बताया कि लालू प्रसाद ने कहा है कि उनके सीएम रहते जो भी निर्णय मांझी ने लिया है वो महागठबंधन सरकार बनने पर लागू होगी.
रविवार को जमुई पहुंचे मांझी शहर के गांधी पुस्तकालय सभागार में आयोजित हम के जिला सम्मेलन में भाग ले रहे थे. पूर्व सीएम ने कार्यकर्ताओं को 18 अप्रैल को पटना में पार्टी द्वारा आयोजित सम्मेलन में शामिल होने का न्योता भी दिया. इस मौके पर महागठबंधन के विधायक विजय प्रकाश और बंटी चौधरी भी मौजूद रहे.