लालू की बहू ऐश्वर्या ला सकती है बिहार की राजनीत में बड़ा बदलाव!

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को होनी तय हुई है.;

Update: 2018-04-09 08:31 GMT
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव की शादी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या राय के साथ 12 मई को होनी तय हुई है. बिहार में तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी की चर्चा हर ओर जोर शोर से हो रही है. इस शादी के बारे लोग ज़्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं. आखिर इस शादी में क्या ख़ास होने वाला है. 
आज हम आपको ऐश्वर्या के राजनीति में आने की संभावनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं. तेजप्रताप और ऐश्वर्या दोनों राजनीतिक घरानों से संबंध रखते हैं. तेजप्रताप बिहार राजनीति के धुरंधर खिलाड़ी लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं. 2015 में अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और महुआ विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए. बिहार में महागठबंधन की सरकार में तेजप्रताप स्वास्थ्य मंत्री भी थे.

वहीं ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय प्रसाद की पौत्री हैं. ऐश्वर्या के पिता चन्द्रिका राय राजद विधायक हैं. महागठबंधन की सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. ऐसे में सबसे पहला कारण तो यही माना जा रहा है कि तेजप्रताप और ऐश्वर्या के राजनीतिक घरानों से संबंध होने के कारण ऐश्वर्या राजनीति में आ सकती हैं. 
ऐश्वर्या राय के राजनीति में आने का दूसरा कारण यह भी है कि लालू प्रसाद यादव जेल में हैं और उनकी तबीयत खराब चल रही है. फिलहाल उन्हें इलाज के दिल्ली एम्स भेजा गया है. लालू प्रसाद का बिहार की राजनीति में एक बड़ा जनाधार माना जाता है. लेकिन, चारा घोटाला मामले में सजा मिलने के बाद से वो खुद चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. उनके दोनों बेटों तेजप्रताप-तेजस्वी और बेटी मीसा पर भ्रष्टाचार मामले में केस दर्ज हैं.

हालांकि इन तीनों के चुनाव लड़ने पर कोई पाबंदी नहीं है. लेकिन, आरोपों के कारण कई बार इन्हें कानूनी पचड़े में फंसने की आशंका है. हालांकि तेजस्वी बिहार के बड़े नेता के रूप में धीरे-धीरे उभर रहे हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव के जेल जाने के बाद राबड़ी देवी भी थोड़ी कमजोर और निराश होती दिखती हैं. कम पढ़ी-लिखी होने के कारण राबड़ी के कार्यशैली पर भी सवाल उठते रहे हैं. 
ऐसे में लालू परिवार को जब ऐश्वर्या राय के रूप में उच्च शिक्षा प्राप्त बहू मिलेगी तो ऐसी संभावनाएं हैं कि ऐश्वर्या 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ें. ऐश्वर्या के परिवार के एक करीबी ने भी नाम न छापने की शर्त पर बताया कि ऐश्वर्या का राजनीति में आना लगभग तय है. इस शादी के पीछे का बड़ा कारण भी यही है. लालू परिवार को बिना दागदार छवि वाली एक मजबूत युवा नेता ऐश्वर्या के रूप में मिल जाएगी. 
बिहार की राजनीति में सहानुभूति फैक्टर भी काफी काम करता है. ऐसे में लालू के जेल में जाने की वजह आने वाले दिन में अगर लालू की बहु ऐश्वर्या चुनाव लड़ती हैं तो उन्हें बिहार की जनता मौका जरूर दे सकती है. ऐश्वर्या के रूप में लालू परिवार को राबड़ी देवी के बाद एक और मजबूत नेता मिल जायेगी.

ऐसी उम्मीद की जा रही है कि मीसा की तुलना में ऐश्वर्या को बिहार की जनता चुनावों में बेहतर परिणाम दिखा सकती है. इसलिए सहनुभूति फैक्टर के कारण भी ऐश्वर्या के राजनीति में आने की उम्मीद की जा रही है. मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल की तरह ही ऐश्वर्या लालू प्रसाद परिवार का बड़ा चेहरा भविष्य में बन सकती हैं. 
एक बड़ा कारण यह भी है कि ऐश्वर्या में दिल्ली से अपनी उच्च शिक्षा ग्रहण की है. लेकिन फिर भी एक राजनीतिक घराने में शादी उनके भी पॉलिटिकल इंटरेस्ट को दर्शाता है. ऐश्वर्या की मां ने भी पिछले दिनों मिडिया से बातचीत में कहा था कि ऐश्वर्या नौकरी करेगी और जरूरत पड़ी तो राजनीति में भी आ सकती है.

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव ने जब अपनी कम पढ़ी-लिखी पत्नी को बिहार का सीएम बना दिया था तो ऐसे में बिहार की राजनीति में अटकलें तेज है कि लालू प्रसाद यादव खुद अपनी पढ़ी-लिखी बहु ऐश्वर्या को बड़ा मौका दे सकते हैं. वैसे भी आरजेडी में सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मर्जी से ही हर फैसले लिए जाते हैं तो जब वो खुद ऐश्वर्या को उतारेंगे तो आरजेडी के अन्य नेताओं को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए,

Similar News