उपचुनाव पर सीएम नीतीश जदयू की उम्मीदवारी का बड़ा खुलासा

Update: 2018-02-12 10:38 GMT
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार उपचुनाव में हिस्सा नहीं लड़ने का फैसला जदयू राज्य इकाई का है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह दो दिन पहले ही इस संबंध में अपना बयान दे चुके हैं.
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सीटिंग सदस्यों के निधन के कारण तीनों सीटें रिक्त हुई है और पार्टी का फैसला है कि जदयू चुनाव में भाग नहीं लेगा. पार्टी का यह नीतिगत फैसला है. हमारी पार्टी के किसी सदस्य के निधन से सीटें खाली नहीं हुई है. पार्टी की कोर कमिटी में इस बात को लेकर चर्चा हुई और चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया गया है. फैसले के बाद मुझसे पूछा गया तो मैंने हां कर दिया. हर पार्टी को फैसला लेने का अधिकार है.
संघ प्रमुख मोहन भावगत के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में मुझे ज्यादा जानकारी नहीं है लेकिन अगर संगठन कोई कह रहा है कि देश की रक्षा के लिए हम 3 दिन में तैयार हो जाएंगे तो यह कोई विवाद का विषय नहीं है. कोई नगारिक या नागरिकों का संगठ देश की सुरक्षा के लिए तत्पर है तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है. 

आपको बता दें कि इस उपचुनाव से हटने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को उनकी औकात बता दी है वो इसी लायक थे. 

Similar News