ट्विटर पर सीएम नीतीश और लालू की जंग जारी, अब लालू ने पूछा ये सवाल
किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि बिहार के राजनेता ट्विटर के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का इस कदर सिलसिला चलाएंगे।;
पटना: किसी ने कभी नहीं सोचा होगा कि बिहार के राजनेता ट्विटर के माध्यम से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का इस कदर सिलसिला चलाएंगे। सुबह-सुबह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी एक वाक्य के ट्वीट से लालू यादव और उनके परिवार के ऊपर हमला करते हैं। तब लालू यादव भी कहां चुप रहने वाले, शांत रहना उनकी राजनीतिक पहचान कभी नहीं रही। गुरुवार को नीतीश कुमार ने लालू यादव और उनके परिवार पर बिना नाम लिए बिना ट्वीट किया और दोपहर में लालू यादव का जवाब आ गया। ट्विटर पर मानों लालू यादव ने कविता लिख डाली।
भ्रष्टाचार शिष्टाचार है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) November 30, 2017
उसके खिलाफ कार्रवाई अनाचार है !!
लालू यादव के जवाब में कुछ नया नहीं था क्योंकि कमोबेश यही आरोप उन्होंने बुधवार को भी लगाया था, लेकिन इस बार नीतीश का नाम उन्होंने नहीं लिया। बल्कि अंतिम पंक्ति में लोगों से पूछा कि 'लालू पूछ रहा है उसका नाम जरा बतलाना।' लालू के सिपहसलार का दावा हैं कि नीतीश जितना ट्वीट करेंगे उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, क्योंकि उनके पास भी नीतीश के बारे में पुख़्ता तथ्य हैं जिनके ऊपर राजनीतिक हमला किया जा सकता हैं।
नाना-परनाना,दादा-दादी,चाचा-चाची जैसी फ़ालतू भाषणबाज़ी की बजाय ये क्यों नहीं बताते कितने घर दिए,रोज़गार दिया,स्कूल-अस्पताल दिए?हिम्मत है तो वहाँ GST और नोटबंदी के फ़ायदे बताते!महँगाई की बतियाते।कहते दलित-OBC यहाँ सब ख़ुश है।कहाँ है विकासवा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 30, 2017
उन्होंने यह भी लिखा कि 'राजद पूछ रहा है बिहार के थीसिस चोर देशभक्त मुख्यमंत्री बताएं कि उन्होंने 20 हज़ार का जुर्माना चेक में दिया, RTGS किया अथवा कैश में अदा किया?'