अभी अभी: बिहार के नालंदा में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 5 की मौत 25 घायल

Update: 2018-03-23 02:06 GMT

बिहार के नालंदा जिले के जलालपुर में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में अब तक 5 लोंगों की जान चली गई तो दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे है. 



सामाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक बिहार के नालंदा जिले के जलालपुर स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका हुआ है, जिसमें पांच व्यक्ति की मौत और 25 लोग घायल हो गए हैं. धमाका इतना भयानक था कि फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है. 


फैक्ट्री में धमाका कैसे हुआ अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है.  इस घटना में मरने वालों की संख्या और भी बड़ सकती है.

Similar News