भाजपा के सहयोगी दल के मुखिया पूर्व सीएम बोले, जब कोई बोलने लगे, तो उसकी तरफ "तोता" उड़ा देते हैं मोदीजी!

Update: 2017-12-23 17:05 GMT

पटना: एनडीए के सहयोगी दल हम पार्टी के मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने सीबीआई को लेकर पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला है. मांझी ने कहा कि जब कोई बोलने लगे, तो उसकी तरफ "तोता" उड़ा देते हैं मोदीजी!


जीतनराम मांझी ने कहा है कि भाजपा उन्हीं नेताओं को जेल भेज रही है, जो उनके साथ नहीं आ रहे हैं. ये दमनकारी और तानाशाही भरी नीति लोकतंत्र के लिए बहुत घातक है. जब कोई बोलने लगे, तो उसकी तरफ "तोता" उड़ा देते हैं मोदीजी!


मांझी ने कहा कि लालू जी को मोदी के खिलाफ बोलने की सजा मिली है. लेकिन हम अबकी बार चुप नही बैठेंगे . हम लालू के बेटों के साथ मिलकर मोदी की ईंट से ईंट बजा देंगें. इस बार पहली बार जीतनराम मांझी ने नाराजगी व्यक्त की है. 


आपको बता दें ये ट्विट उन्होंने चारा घोटाले में निर्णय आने के बाद किया है. उनके इस ट्विट से राजनैतिक सरगर्मियां बढना लाजिमी है. क्योंकि बिहार में चुनाव भी उन्होंने इसी एनडीए के झंडे के निचे लड़ा था. 

Similar News