राबड़ी देवी कर रही हैं छठ पूजा, मां का साथ देने घर पहुंची लालू की बेटियां

Update: 2017-10-24 07:26 GMT
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी छठ पूजा कर रही हैं. छठ पूजा को लेकर लग रहे अटकलों पर विराम लगाते हुए राबड़ी ने व्रत करने का निर्णय लिया है. चार दिवसीय महापर्व छठ के पहले दिन यानी मंगलवार को राबड़ी नहाय-खाय का अनुष्ठान कर रही हैं.
राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड में व्रत को लेकर खासा उत्साह और चहल-पहल है. अपनी बेटियों संग राबड़ी देवी ये व्रत कर रही हैं. उनकी दो बेटियां रोहिणी और रागिनी पटना पहुंच चुकी हैं जबकि सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती भी पूजा की तैयारी में लगी हुई हैं.
अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक तबियत पूरी तरह ठीक नहीं होने के बावजूद बेटियों के हिम्मत बढ़ाने से परिवार और राज्य में सुख-शांति-विकास के लिए राबड़ी देवी ने इस बार छठ पूजा करने का निर्णय किया है.
राबड़ी ने स्पाइन में परेशानी और सुगर के कारण व्रत न करने का निर्णय लिया था जिसकी पुष्टि लालू ने भी की थी लेकिन मंगलवार को राबड़ी के व्रत करने की खबर आयी. इस 36 घंटे के निर्जला व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरूआत आज से हो रही है. पिछले साल राबड़ी ने अस्वस्थता की वजह से उन्होंने छठ नहीं किया था पर, इस बार वे पूजा कर रही हैं.

Similar News