पटना मोकामा पैसेंजर ट्रेन में लगी आग, चार बोगी जलकर ख़ाक

ट्रेन में आग लगने से 4 बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के इंजन भी पूरी तरह खाक हो गया.;

Update: 2018-01-10 03:21 GMT

पटना मोकामा पेसेंजर ट्रेन मंगलवार रात को अचानक धू धू कर जल उठी. देखते ही देखते इस आग में ट्रेन की चार बोगी पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई. हालांकि इसमें किसी के हताहत होनी की खबर नहीं है. 


ट्रेन में आग लगने से 4 बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. फास्ट पैसेंजर मेमू ट्रेन के इंजन भी पूरी तरह खाक हो गया. दमकल की कई गाड़ियों ने कई घंटों की कवायद के बाद आग पर काबू पाया गया. इस घटना के बाद से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. ट्रेन पूरी तरह खाली थी और यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ. ट्रेन रोजाना मोकामा से पटना के लिए सुबह 05:35 बजे चलती है, इसलिए जब घटना हुई तब ट्रेन शंटिंग लाइन पर खड़ी थी ताकि बुधवार सुबह पटना के लिए रवाना हो सके. 



मिली जानकारी केअनुसार मंगलवार रात करीब एक बजे ट्रेन की बीच वाली बोगी में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों से 4 बोगियां पूरी तरह जलकर खाक हो गईं. कुछ अन्य बोगियों को भी नुकसान पहुंचा है. रेल सूत्रों के अनुसार शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. ट्रेन में आग लगने की घटना के बाद स्थानीय रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आग बुझाने का तत्काल कोई उपाय भी नहीं था. मध्य रात्रि होने के कारण आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जा सका. दमकल विभाग की 8-10 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.

Similar News