बिहार के अररिया में जेसीबी और बस की टक्कर, 5 की मौत तीन घायल

बिहार के अररिया में बस और जेसीबी के बीच टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य व्यक्ति घायल हो गए.;

Update: 2018-03-05 17:04 GMT

बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. यह घटना जिले नरपतगंज थाना के चंदा गाँव के निकट बस और जेसीबी में भीषण टक्कर हो गई है. इस टक्कर में पांच यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य व्यक्ति घायल हो गए.


फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर हुए इस हादसे में मरने वालों की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि उक्त बस फारबिसगंज से सुपौल की ओर जा रही थी. मनोज कुमार ने बताया कि घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से जिनमें से तीन की हालत चिंताजनक है.


Similar News