उपेंद्र कुशवाहा के महागठबंधन में शामिल होने पर पूर्व सीएम मांझी ने बोली ये बात
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने महागठवंधन में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने पर सोमवार को कही ये बड़ी बात.;
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने महागठवंधन में मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने पर सोमवार को कही ये बड़ी बात. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा के न का मतलब हां समझिए और वो जल्द ही महागठंधन में शामिल होंगे. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को उनके आवास पर जन्मदिन की बधाई देने के बाद मांझी ने ये बयान दिया है.
मालूम हो कि इससे पहले प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और मांझी खुद उपेंद्र कुशवाहा को महागठबंधन में शामिल होन का खुला ऑफर दे चुके हैं. रविवार को आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इशारों ही इशारों में एक बार फिर मुख्यमंत्री पद पर अपना दावा ठोक दिया. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, वह सीएम बन सकता है. साथ ही कहा कि वे एनडीए में हैं और बने रहेंगे.
तेजस्वी यादव द्वारा महागठबंधन में आने का न्योता देने के सवाल पर कुशवाहा रविवार को उन्होंने कहा था कि तेजस्वी की अपनी जमीन खिसक गई है. इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं. कहीं नहीं जा रहा हूं. एनडीए में ही रहकर 2019 में नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाना है.
बता दें कि रविवार को रालोसपा द्वारा आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में एनडीए की तरफ से सिर्फ बीजेपी के अध्यक्ष प्रदेश नित्यानंद राय और उनके साथ कुछ लोग पहुंचे थे. इसके पहले कुशवाहा ने एनडीए भोज और सुशील मोदी की इफ्तार पार्टी में शामिल नहीं हुए थे. उनका कहना है कि व्यवस्तता के कारण वो शामिल नहीं हो सके थे.