बिहार के भोजपुर जिले में हॉकर की गोली मारकर हत्या, गुस्साई भीड़ ने पुलिस जीप में लगाई आग
बिहार में बहार है सुशील कुमार है, जंगलराज कहने वालो अब चुप क्यों?;
बिहार में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है. कभी जंगलराज की संज्ञा देने वाले अब मौजदा सरकार के उप मुख्यमंत्री है. लेकिन अपराध अपने चरम सीमा पर है. ताजा घटना भोजपुर जिले की है जहाँ बुधवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक अखबार के हॉकर की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी.
पुलिस ने मृतक की पहचान जोगिंदर तत्वा के रूप में की है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने पहले सड़क जाम किया और बाद में घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की जीत में आग लगा दी. फिलहाल इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बना हुआ है.
पुलिस के अनुसार घटना भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना क्षेत्र की है. इलाके के लोगों ने घटना के विरोध में करनामेपुर थाने पर पथराव भी किया. इलाके में बढ़ते तनाव को देखते हुए आरा से कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल के लिए निकले हैं. पुलिस के अधिकारियों के अनुसार आरोपियों ने इलाके में पड़ रहे कोहरे का फायदा उठाते हुए इस घटना को अंजाम दिया है.