दलितों को कुछु हुआ तो सुशासन बाबू हम सीएम की कुर्सी चकनाचूर कर देब - तेजस्वी यादव
अब तो कुर्सी बाबू को पूरी सुरक्षा के ताम-झाम के साथ भी दिन में दलितों से मिलने में डर लगता है.;
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर दलितों की सुरक्षा से खिलवाड़ हुआ तो हम नितीश कुमार की सीएम की कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे, यह हमारी धमकी ही नहीं चेतावनी भी है. तेजस्वी यादव शनिवार को राज्य के कैमूर जिले के आदिवासी बहुल गांव पडरी पहुंचे थे. जहाँ एक जनसभा को भी सम्बोधित किया.
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार, कान खोलकर सुन लो अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे. उन्होंने यहां एक आदिवासी परिवार से मुलाकात की.
नीतीश कुमार, कान खोलकर सुन ले अगर दलितों और गरीबों को कुछ हुआ तो आपकी कुर्सी को चकनाचूर कर देंगे। pic.twitter.com/wdM6OYrTOC
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2018
तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा कि मैं अभी पडरी गांव पहुंचा हूं. यहां एक आदिवासी को बुरी तरह पीटने के बाद उसके खून से लथपथ शरीर को जिला प्रशासन वाराणसी से लेकर कैमूर तक घुमाता रहा। उसके प्राण लेने के बाद उसके परिवार वालों को पोस्टमॉर्टम के बहाने बरगलाते रहे और अंत में उनका शव भी नहीं सौंपा.
अभी गाँव-पडरी पतलुहीया,थाना- भगवानपुर, ज़िला- कैमूर पहुँचा हूँ।एक आदिवासी को बुरी तरह पीटने के बाद उसके लहूलूहान शरीर को प्रशासन वाराणसी से लेकर कैमूर तक घुमाता रहा।उसके प्राण लेने के बाद उसके परिवार वालो को पोस्टमोर्टम के बहाने बरगलाते रहे और अंत में उनका शव भी उन्हें नहीं सौंपा pic.twitter.com/u3ucYHWDlg
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 20, 2018
तेजस्वी ने कहा कि कुर्सी बाबू को पूरी सुरक्षा के ताम-झाम के साथ भी दिन में दलितों से मिलने में डर लगता है और मैं रात को भी विकास से महरूम इसी ग़रीब टोले में प्रेम से सबों से बात कर रहा हूँ. नीतीश जी ने दिन दहाड़े जनादेश की डकैती की इसलिए अब दिन दहाड़े मुँह छुपाकर जनता से बचकर भागना पड़ रहा है.
तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी विपक्ष में होते हुए भी ग़रीबों की सेवा में ख़ुश है। लेकिन नीतीश कुमार चोरी की गद्दी पर बैठकर भी हताश, निराश, परेशान और बेचैन है. सच कहूँ तो अब नीतीश कुमार पर दया भी आने लगी है. उनकी यह दयनीय हालत देखकर .