देशभक्ति, ईमानदार और सुचिता के अल्प ज्ञान की उल्टियाँ करने वाले ख़ुलासा मियाँ सुशील मोदी किस गुफा में है? - तेजस्वी यादव

Update: 2018-02-16 13:36 GMT

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर करारा हमला बोला. तेजस्वी ने सुपौल ज़िला के छातापुर में इमाम-ए-क़ाबा की उपस्थिति में जामियातुल क़ासिम दारूलउलूम मिसइस्लामिया के कार्यक्रम में शिरकत कर विश्वविधालय की नींव रखी. उस दौरान यह बात कही. 


तेजस्वी ने कहा कि देशभक्ति, ईमानदारी और सुचिता के अल्प ज्ञान की उल्टियाँ करने वाले ख़ुलासा मियाँ सुशील मोदी किस गुफा में है? आज कल दिखाई नहीं दे रहे है, या वो सृजन और गिट्टी-मिट्टी घोटाले के चंगुल से बचने के लिए "मोदी छाप" रास्ते से भागने के फ़िराक में सब समेट रहे है? नीरव मोदी के बिरादर जो ठहरें. जवाब दें. इस प्रश्न से भाजपाइयों में खलबली जरुर मचेगी. 


तेजस्वी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने दलितों की जमीन हड़पी, भाजपाई मंत्री विनोद सिंह ने शहीदों का घोर अपमान किया, नीरव मोदी डाका डाल विदेश भाग गया. लेकिन बगुले के भेष में काग बने बैठे ख़ुलासा मियाँ सुशील मोदी पता नहीं कहाँ दुबके बैठे है? सुशील मोदी जी, ठंड चली गई है बिल से बाहर आईये और अपनी नैतिकता को थोडा बाहर लाइए. इस समय आपकी सुचिता नजर नहीं आ रही है. 


तेजस्वी ने कहा कि 

Similar News