मुस्लिम संगठनों के आह्वान पर 'दीन बचाओ-देश बचाओ' रैली में उमड़ा जन-सैलाब

सम्‍मेलन का उद्देश्य हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द और भाईचारे के खिलाफ खड़ी ताकतों के खिलाफ लोगों को सचेत करना है?;

Update: 2018-04-15 12:49 GMT
पटना : बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुस्लिमों की महत्वपूर्ण संस्था इमारत ए शरिया की ओर से दीन बचाओ, देश बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। इस रैली का उद्देश्य पिछले कुछ वर्षों के दौरान बिगड़ी स्थिति को सुधारना, हिंदू-मुस्लिम सौहार्द व सांझी संस्कृति का परचम लहराना है। इस रैली में तीन तलाक पर एक राय बनाने की कोशिश वक्ताओं के द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन अमीर-ए- शरीयत मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने किया। सम्‍मेलन का उद्देश्य हिन्दू-मुस्लिम सौहार्द और भाईचारे के खिलाफ खड़ी ताकतों के खिलाफ लोगों को सचेत करना है। सम्‍मेलन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसमें जन-सैलाब उमड़ पड़ा है।
कार्यक्रम में मौलाना अबु तालीम रहमानी ने कहा जब डोकलाम से लेकर किसी दूसरे बॉर्डर पर फ़ौज को नौजवानों की दरकार लगे, सरकार सिर्फ एक बार हमसे कहे। हम अपने बच्चों को मदरसों से निकाल कफन पहनकर फ़ौज के सुपुर्द कर देंगे। भारत के मुसलमान भूखे रह सकते हैं, लेकिन देश का सौदा कभी नही कर सकते। हम देश को भी बचाएंगे और जरूरत पड़ी तो पाकिस्तान को भी ठोक देंगे। हमारी एक रिजर्व फोर्स घर में है। वो हमारी औरते हैं। जरूरत पड़ी तो वे भी उठ खड़ी होंगी।
इमारत शरिया के नाजिम अनीसुर रहमान कासमी ने बताया कि यह गैर राजनीतिक कार्यक्रम है। उन्होंने आग्रह किया कि इसे राजनीति से जोड़कर न देखा जाए।
आयोजकों ने कहा कि इस ऐतिहासिक रैली ने गांधी मैदान में हुए अब तक की सभी रैलियों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। रैली को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए। गांधी मैदान समेत पटना के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस के साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए थे।

Similar News