लालू परिवार पर IT विभाग की बड़ी कार्रवाई, जब्त की तेजस्वी यादव की करोड़ों की फैक्ट्री की जमीन

लालू परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक ओर लालू यादव चारा घोटाले की सजा के बीच एम्स में भर्ती हैं वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी बढ़ गई है।;

Update: 2018-04-27 05:45 GMT

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। एक ओर लालू यादव चारा घोटाले की सजा के बीच एम्स में भर्ती हैं वहीं दूसरी तरफ तेजस्वी यादव की मुश्किलें भी कम होती नहीं दिख रहीं।

आयकर विभाग ने शुक्रवार को बेनामी संपत्ति एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की जमीन को जब्त कर लिया है। पटना एयरपोर्ट के पास मौजूद मकान पर विभाग ने जब्ती का इश्तेहार चिपका दिया है।

लगभग 7105 वर्ग फीट में फैले तेजस्वी के इस संपत्ति को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जब्त किया है। इसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। यह जमीन तेजस्वी यादव के नाम से रजिस्टर्ड थी। इस जमीन को एक फैक्ट्री के नाम पर रजिस्टर्ड करवाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मकान में लालू परिवार के मालिकाना हक वाली चंदा एग्रो कंपनी लिमिटेड का दफ्तर था। लालू प्रताप के बेटे तेज प्रताप, तेजस्वी और बेटी रागिनी चंदा एग्रो कंपनी लिमिटेड के निदेशक रह चुके हैं।

इन पर आरोप है कि साल 2014 से 2017 तक ये चारों लोग इस फर्जी कंपनी के डायरेक्टर रहे। सूत्रों के मुताबिक मकान का मालिकाना हक लालू यादव के बच्चों के नाम पर है। इस मकान को 65 लाख रुपये में खरीदा गया था।

आपको बता दें चारा घोटाला से जुड़े छह मामलों में से दुमका कोषागार के चौथे मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा सुनाई गई थी। लालू यादव पर 60 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया था। लालू बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं, फिलहाल इलाज के लिए उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है।

Similar News