महागठबंधन में JDU की वापसी पर तेजस्वी ने किया बड़ा खुलासा

राजद नेता तेजस्वी यादव नीतीश कुमार से सियासी तौर पर बेहद नाराज रहे हैं. इसकी बड़ी वजह है कि नीतीश कुमार ने पिछले साल सबको चौंकाते हुए महागबंधन (आरजेडी+ जेडीयू+ कांग्रेस) से नाता तोड़ लिया था और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.;

Update: 2018-05-30 09:49 GMT

लोकसभा चुनाव से पहले क्या फिर से भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बिहार में महागठबंधन बनेगा और नीतीश कुमार इसमें शामिल होंगे? इस सवाल पर सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है.


बता दें कि नीतीश कुमार ने नोटबंदी पर यूटर्न के बाद अब विशेष राज्य के दर्जे के लिए हुंकार भरी है. विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के फैसले पर अंतिम निर्णय केंद्र की मोदी सरकार को लेना है और नीतीश कुमार बीजेपी के साथ गठबंधन में हैं. इन्हीं आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि नीतीश बीजेपी को तौबा कर आरजेडी के साथ मिलकर दोबारा महागठबंध की नींव रखेंगे. इस बीच आरजेडी ने साफ कर दिया है कि नीतीश के लिए कोई वेकैंसी नहीं है.


लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, ''इनके पास कुछ नहीं है. ये आकर क्या करेंगे और यहां कोई जगह नहीं है. ये इसलिए आएंगे कि हमारे वोट पर जीतें और जो सीटें मिलेंगी उसको जाकर बीजेपी को दे दें फिर से. यहां कोई जगह नहीं है. लालू जी ने पहले ही कहा है कि नीतीश कुमार दोबारा अगर द्वार पर आएंगे तो उनके लिए कोई जगह नहीं होगी.'' 
नीतीश के सुर में आई नाराजगी, क्या BJP से JDU का होगा 'तलाक'?

हालांकि महागठबंधन में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) अध्यक्ष नीतीश कुमार की वापसी पर लालू की पार्टी आरजेडी में दो तरह की राय है. सूत्रों के मुताबिक, कई नेताओं का मानना है कि अगर नीतीश गठबंधन में आते हैं तो उनका स्वागत किया जाना चाहिए. फिलहाल आरजेडी के नेतृत्व वाली गठबंधन में सूबे में कांग्रेस और जीतन राम मांझी की पार्टी हम है. अब बिहार की राजनीति को लेकर सरगर्मी तेज है. 
इन्हें भी पढ़ें 
पहले बधाई फिर सवाल, नीतीश जी क्या फिर से यूटर्न का ख्याल?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को झटका
नीतीश ने बुलाया प्रशांत किशोर को पटना, बीजेपी में हलचल तेज, राजद भी सचेत


Similar News