JDU के पूर्व विधायक ने लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, तीन पर मामला दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में दिन व दिन अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, यहां तक की सत्तारूढ़ दल के पूर्व विधायक से भी रंगदारी की मांग की घटना सामने आई है...;

Update: 2017-10-18 10:15 GMT

पटना : बिहार की राजधानी पटना में दिन व दिन अपराधियों का खौफ बढ़ता ही जा रहा है, यहां तक की सत्तारूढ़ दल के पूर्व विधायक से भी रंगदारी की मांग की घटना सामने आई है। यहां साहेबगंज से जदयू के पूर्व विधायक राजू कुमार सिंह से 4 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है।

ये मामला पटना के गांधी मैदान थाना में दर्ज हुआ है। शिकायत में जदयू के पूर्व विधायक और अब बीजेपी नेता राजू सिंह ने छह लोगों के ख़िलाफ़ मारपीट और चार करोड़ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज कराया है।

रंगदारी मांगने का आरोप उनके ही चीनी मिल पार्टनर रह चुके पीएम सिंह और उनके दो बेटों बीएन सिंह और एसएन सिंह पर है। राजू के अनुसार उनसे पिछले छह माह से रंगदारी मांगी जा रही है। अब ये तीनों चंडीगढ़ के उन कंपनी अधिकारियों से भी चार करोड़ की रंगदारी मांग रहे हैं जिसने पारू में चीनी मिल खोलने के लिए सहमति दी है।

मंगलवार को जब राजू कंपनी के अधिकारियों से मुलाक़ात कर रहे थे तब पटना के स्थानीय निवासी जो आपस में सम्बंधी हैं वो होटेल में पहुंच गए और मारपीट करने लगे।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि रंगदारी की मांग करने वाले जिन लोगों पर राजू सिंह ने आरोप लगाया है उनसे उनकी पुरानी जान पहचान है। इनलोगों के बीच कुछ विवाद का कारण और भी रहा होगा लेकिन फ़िलहाल पुलिस प्राथमिकी में दर्ज आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Similar News