लालू यादव भाजपा में शामिल हो जाते तो सबसे बड़े ईमानदार का ख़िताब मिलता - तेजस्वी यादव

Update: 2017-12-28 03:16 GMT

बिहार में चारा घोटाले में राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव को सजा मिलने से न्यायिक हिरासत में लेने से राजनैतिक सरगर्मी तेज हो गई. इसका कारण उन्हीं के साथी पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को रिहा और लालू को सजा ने और आग दे दी. अब बिहार में दलित पिछड़े की राजनीति को हवा देदी है. 

राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव लगातार बीजेपी पर हमला बोलते नजर आ रहे है. तेजस्वी ने कहा कि अगर लालू जी BJP से हाथ मिला लेते तो वो आज हिंदुस्तान के राजा हरीशचंद्र होते. तथाकथित चारा घोटाला दो मिनट में भाईचारा घोटाला हो जाता अगर लालू जी का DNA बदल जाता. तेजस्वी यहीं नहीं रुके और भी आरोप लगाये. क्योंकि कई घोटालेवाज बीजेपी में शामिल होकर मौज ले रहे है. 

तेजस्वी ने कहा कि जो गलती मथुरा के राजा कंस ने श्रीक्रष्ण के माँ बाप को जेल में डालकर अपने काल से बचने का प्रयास किया लेकिन काल पैदा हो गया. ठीक उसी तरह लालूप्रसाद यादव को जेल भेजकर उसी तरह होगा. जैसे कंस को लग रहा था कि जेल में बंद कर खतरा खत्म हो गया. उन्हें पता नहीं कि काल तो अब जन्म लेगा. 


Similar News