राजद मुखिया लालूप्रसाद यादव को बीते दिनों चारा घोटाले के केस में न्यायिक हिरासत में झारखंड की बिरसा मुंडा जेल भेज दिया. इस केस में अभी निर्णय 3 जनवरी को आयेगा. लालू से जेल में मिलने को लेकर नेताओं में आपा धापी मची हुई है.
इतनी अपने नेता से मिलने की छटपटाहट देखकर लालूप्रसाद ने जेल से पहला संदेश अपने समर्थकों के लिए भेजा है. लालू ने कहा है कि "प्रिय साथियों, कारागार प्रवास के दौरान मेरे ट्विटर हैंडल का संचालन मेरा कार्यालय और परिवार के सदस्य करेंगे. समय-समय पर मुलाक़ातियों के मार्फ़त कार्यालय को संदेश पहुँचेगा जो आपके पास ट्विटर या अन्य विधा से पहुँच जाएगा. संगठित रहिए, सचेत रहिए"
आपको बता दें कि अभी लालूप्रसाद यादव 3 जनवरी तक बिरसा मुंडा जेल में ही रहेंगें. उसके बाद उनको सजा के उपर निर्भर रहेगा कि बेल कब मिलती है. हालांकि लालू समर्थकों ने यह बात भी उठाई थी कि एक ही मुकद्दमें में लालू को जेल और जगन्नाथ मिश्र को बेल आखिर क्यों?