मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी के ऑफर को ठुकराया, बोले दूंगा मोदी का साथ
आरएलएसपी नेता एवं केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी का महागठबंधन में जाने का ऑफर ठुकरा दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा महागठबंधन में जाने का कोई विचार नहीं है. तेजस्वी यादव ने उन्हें महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता दिया था.
मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि न्यायपालिका में लोकतंत्रीकरण व जजों की नियुक्ति प्रक्रिया में सुधार हेतु संघर्ष करते रहेंगे. #हल्ला_बोल_दरवाजा_खोल जन आंदोलन में आम लोंगो, बुद्धिजीवीयों व मीडियाकर्मियों की बृहत भागीदारी हो रही है. जिसके लिए हम सबका आभार व्यक्त करते है.
इस कार्य के लिए अगला पडाव असम के गुवाहाटी में 12 जून 18 को #हल्ला_बोल_दरवाजा_खोल जन आंदोलन होगा. यह जानकारी उन्होंने दी. उन्होंने कहा कि हम महागठवंधन में शामिल नहीं होंगे.