कैमूर में फिर हुआ नाबालिग का छेड़खानी का वीडियो वायरल

Update: 2018-06-03 05:52 GMT

कैमूर: बिहार में बच्चियों से छेड़छाड़ की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. एक के बाद एक लगातार वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहे है जबकि सरकार इन घटनाओं पर मूक दर्शक बनी बैठी है. बिहार में तो बीजेपी समर्थित सरकार है उनका नारा उनके सभी राज्यों में फेल होता दिख रहा है. आवारगी करने वालों को जरा भी सरकार का भी नहीं लग रहा है. जब एक मासूम को उम्रदराज लोग छेड़खानी कर रहे है. 


कैमूर के मसही पहाड़ी के पास एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया था. अपराधियों ने ना सिर्फ बच्ची के साथ छेड़खानी की बल्कि वीडियो भी बनाया. इस मामले में आखिरकार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वीडियो वायरल होने बाद प्रशासन के कान खड़े हुए और वीडियो जांच के बाद कैमूर के एसपी ने भी माना था कि वीडियो कैमूर का ही है. इसमें पहचान कर दो मनचलों की गिरफ्तारी की पुष्टि भी कैमूर के एसपी ने की है.  


इस वीडियो में लड़की एक शख्स के साथ है और कुछ लोग उसके साथ अश्लील हरकतों कर रहे थे. लड़की के साथ मौजूद शख्स भी उसे बचाने की पूरी कोशिश करता है लेकिन उसकी एक भी नहीं चलती है. वीडियो में करीब 5, 6 की संख्या में लोग दिख रहे थे और इलाका भी काफी सुनसान है.

कुछ दिनों पहले भी मसौढ़ी में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जहां प्रेमियों को ना सिर्फ परेशान किया गया था बल्कि लड़की के साथ छेड़खानी भी हुई थी.इसके पहले गया के वजीरगंज स्थित तरवा गांव में एक युवती के साथ छेड़खानी की थी और इसका वीडियो वायरल किया गया था. इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी और 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया था.


ऐसा प्रतीत होता है कि लड़की अपने मित्र के साथ मुंडेश्वरी मंदिर से लौट रही हो और रास्ते में सुनसान जगह पाकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है.अभी तक इस मामले में पुलिसिया कार्रवाई नहीं हुई है हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद भभुआ के डीएसपी अजय प्रसाद मामले की जांच में जुट गये हैं.

इस घटना के पहले भी जहानाबाद का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें हवस के हैवानों ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी और उसका वीडियो वायरल किया गया था. पिछले एक महीनों में ये चौथा मामला है जब बिहार में छेड़खानी का वीडियो वायरल किया गया है. अब सरकार कब बोलेगी या इन पर सख्त कार्यवाही का आदेश करेगी इंतजार है अभी कुछ वीडियो का. 

Similar News