बिहार में एनडीए के अंदर मचे घमासान का पर्दाफास हो गया. एनडीए के दीनार भोज में उनके सभी सहयोगी दलों ने भाग नहीं लिया. इस कार्यक्रम में सबकी अगवानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कर रहे थे.
इस कार्यक्रम में एनडीए के घटक दलों में लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान और रामविलास पासवान समेत कई नेता और सभी राज्यसभा सांसद और विधायक भी मौजूद थे. इस अवसर पर एक बुकलेट भी जारी किया गया. लेकिन जदयू के राज्यसभा सांसद के विरोध के चलते फिर रोक दिया गया.
आरएलएसपी नेता उपेंद्र कुशवाहा के नहीं आने पर सवाल उठे पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि उनके प्रतिनिधि सांसद आए हैं. गौरतलब है कि बिहार में सीटों को लेकर टकराव चल रहा है. इस बीच आज उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी ने पांच सीटों पर किया दावा है. वहीं आएलएसपी के कार्यकारी अध्यक्ष नागमणि ने आज कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में उपेंद्र कुशवाहा को मुख्यमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट किया जाए.