मोदी के मंत्री ने दिया नीतीश को झटका

बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पिछले कई वर्षों से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रयासरत है।;

Update: 2018-05-31 06:50 GMT
बिहार: बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पिछले कई वर्षों से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रयासरत है । इधर कुछ दिनों से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मांग एक बार फिर तेज हो चुकी है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार के अलावा विपक्ष भी विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है। मुख्यमंत्री नितीश कुमार द्वारा केंद्र से बिहार को विशेष राज्य की मांग करने पर विपक्ष उनपर भी चुटकी ले रहा है।विपक्ष का कहना है कि जब केंद्र में भी नितीश के गठबंधन की सरकार है तो फिर वो किससे विशेष राज्य के दर्जे के लिए मांग कर रहे थे।

बिहार को विशेष राज्य देने की मांग को लेकर एक बार फिर बिहार की राजनीति गरमा चुकी है परन्तु केंद्र सरकार के मंत्री ने राज्य को विशेष राज्य के दर्जे पर बोलते हुए बिहार को बड़ा झटका दे दिया है।

 केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सीधे-सीधे शब्दों में कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कहा कि संविधान में विशेष राज्य के दर्जे का संविधान में कोई चर्चा नहीं है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से जब पूछा गया कि भाजपा तो खुद बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस मांग का समर्थन करती आई है ,इस सवाल पर गडकरी ने कहा कि उस समय हम केंद्र में विपक्ष में थे।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के इस बयान से बिहार के लोगों को निराशा हो सकती है। केंद्रीय मंत्री के इस बयान के बाद बिहार की सियासत एक बार फिर विशेष दर्जे की मांग को लेकर गरमा सकती है। इन सब के अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इस बयान से झटका लग सकता है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई वर्षो से बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर प्रयासरत है। परन्तु एनडीए गठबंधन के होने के बावजूद उन्हें अपनी ही सरकार से ऐसे बर्ताव की उम्मीद कतई न थी। जबकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बिहार के पूर्णिया में जनसभा को सम्बोधित करते हुए बिहार को विशेष राज्य देने की बात की थी।

Similar News