बिहार के मधेपुरा सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव का अररिया में एक एक्सीडेंट हो गया. पप्पू यादव को अभी पटना लाया जा रहा है. उनकी हालत गंभीर है. दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है. कंधे में भी गहरी चोट लगी है.
सांसद पप्पू यादव का शुक्रवार को अररिया के जोकीहाट में एक्सीडेंट हो गया था. यह एक्सीडेंट उस वक़्त हुआ था जब वे अपनी बाइक से रोड शो के लिए निकले थे. सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बाइक से चल रहे सांसद पप्पू यादव अचानक सड़क किनारे करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में गिर गए थे. दुर्घटना के तुरंत बाद सांसद पप्पू यादव ने जनसभा की थी. बाद में स्थानीय डॉक्टरों ने उनका इलाज किया था. उनके दोनों पैरों पर कच्चा प्लास्टर चढ़ाया गया था. बताया जा रहा है कि अररिया में डिजिटल एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस वजह से उनकी हालत का सही अंदाज़ा नहीं लगाया जा सका. देर शाम दर्द बढ़ने के बाद उन्हें अब पटना लाया जा रहा है.
सांसद के सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की रात उनका इलाज पटना में ही कराया जायेगा. शनिवार की दोपहर 12 बजे फ्लाइट से उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया जायेगा. इस घटना की वजह से सांसद की पत्नी सह कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन का शनिवार को पटना आने का कार्यक्रम स्थगित हो गया है. रंजीत रंजन को शनिवार को मधुबनी में एक कार्यक्रम में शामिल होना था.
बता दें कि अररिया में पार्टी ने प्रिंस विक्टर को उम्मीदवार बनाया है. पिछले पांच दिनों से सांसद पप्पू यादव दिन-रात चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. रोज देर रात तक जगने और फिर सुबह जल्दी से चुनाव प्रचार में चले जाने के कारण उनकी नींद भी पूरी नहीं हो पा रही थी. इसी बीच आज बाइक चलाने के दौरान अचानक उनकी आंख लग गई और फिर वे हादसे का शिकार हो गए.