नीतीश सरकार में दबंगों का कहर जारी, दबंगों ने किया मकान पर जबरन कब्जा

Update: 2017-11-06 12:22 GMT

शेखपुरा ललन कुमार: नीतीश सरकार में दबंगों का कहर जारी है। बरबीघा थाना क्षेत्र के मिशन ओपी के निकट रामपुरसिंडाय गाँव में एक मकान पर  दबंगों ने जबरन कब्जा जमा लिया है । पीड़ित ने एसपी से मकान को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाई है।


पीड़ित ने मकान कब्जा करने का आरोप राजनीति के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले त्रिशूलधारी सिंह के पुत्र व बरबीघा नगर अध्यक्ष रोशन कुमार के भाई राजीव कुमार पर लगाया गया है। समाहरणालय पहुंचे पीड़ित कृष्णनंदन पंडित ने बताया कि वह विगत 23 वर्षों से दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है और अपने परिवार के साथ वही रहता है। 2009 में उन्होंने इस स्थान पर जमीन खरीदी और फिर 2015 में इस जमीन पर चार कमरों का मकान बनाया।


जमीन संबंधित सारे कागजात उनके पास मौजूद हैं। उनके मकान के पूरब उत्तर एवं दक्षिण दिशा में त्रिशूलधारी सिंह के पुत्र व तेऊस पंचायत के पूर्व मुखिया राजीव कुमार के कंक्रीट का हियुम पाइप बनाने का कारखाना अवस्थित कर दिया है। उन्होंने बताया कि जब वे लोग छठ के अवसर पर सपरिवार अपने गांव आए और अपना मकान भी देखने चले गये। तब उनके मकान का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर व्यायाम से संबंधित कई सामान रखे हुए थे। इस दौरान जब उन्होंने आपत्ति जताई तो राजीव  ने उन्हें धमकी देते हुए भाग जाने की चेतावनी दी और इस मकान को उन्होंने अपना बताया।


पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके मकान पर  षड्यंत्र रच कर जबरन कब्जा जमा लिया है। वही इस मामले को लेकर आरोपी राजीव सिंह ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि उनका कारखाना वहां खुद किराए की जमीन पर चल रहा है। ऐसे में वह कैसे किसी मकान पर कब्जा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर सकते हैं। एक  साजिश के तहत उन्हें तथा उनके परिवार को  बदनाम किया जा रहा है। उनके द्वारा किसी मकान पर कोई कब्जा नहीं किया गया है।फिलहाल इस मामले को लेकर एसपी ने बरबीघा थाना अध्यक्ष को जांच के निर्देश दिए हैं।

Similar News