अब राघोपुर दलित घटना पर विधायक ललन पासवान ने कही बड़ी बात

Update: 2018-06-04 07:04 GMT

 वैशाली के राघोपुर मे दलितो के घर जला दिये जाने के मामले मे रालोसपा विधायक ललन पासवान ने कडा एतराज जताया है तथा कहा है कि इसके पीछे सत्ता का संघर्ष है।


उन्होने सासाराम मे कहा कि आज दलित वर्ग के लोग लगातार प्रताडित हो रहे है। कारण है कि उनके लोग सत्ता के शीर्ष पर नही है। पहले ऊँची जातियो से पिटते थे अब पिछडे वर्ग से पिट रहे है। उन्होने कहा कि ये सत्ता आने की कुलबुलाहट का परिणम है। पिछले कई दशको से बिहार मे ये सब हो रहा है। समय समय पर वर्ग संघर्ष को किसी न किसी वर्ग ने हवा दी है।


उन्होने कहा की वे कल खुद राधोपुर जा करस्थिति का जायेजा लेंगे। जब जब सत्ता पाने का प्रयास गरीब या दलित करते है तो ये सत्ता में बैठे लोग भडक जाते है। जिससे दलित को पीटकर अपनी भडास निकालते है जल्द ही दलितों का राज्य पुरे भारत वर्ष में होगा।


Full View

Similar News