अब मोदी को लेकर यह क्या कह दिया तेजस्वी यादव ने!

Update: 2018-02-19 03:37 GMT

बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव ने मोदी को लेकर बड़ा हमला बोल दिया है. उन्होंने कहा है कि मोदी घोटालेबाज नहीं पर घोटालेबाज मोदी है. इसका अर्थ समझना बहुत मुश्किल नहीं है इसका सीधा निशाना पीएम मोदी पर है. 

तेजस्वी ने यह बात तब कही है जब नीरव मोदी कई हजार करोड़ की रकम इस देश से लेकर चला गया. देश का इमानदार चौकीदार सो गया. अब वो दुसरे देश में आराम से रह रहा है. देश के प्रथम पंक्ति के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता लाला लाजपत राय की आत्मा भी रो रही होगी. इस पंजाब नेशनल बेंक का निर्माण उन्ही शहीदों द्वारा किया गया था. देश भक्ति क प्रमाण देने वाले घोटाले विहीन सरकार का ढोंग करने वाले इस प्रकरण पर खामोश क्यों? 

तेजस्वी ने नीतीश कुमार भी हमला बोलते हुए कहा विगत सोमवार नीतीश जी ने कहा हम किसी के निधन से ख़ाली हुई सीट के उपचुनाव में नहीं लड़ेंगे क्योंकि BJP सीट नहीं दे रही थी लेकिन अब भाजपा ने कृपा कर दी तो कह रहे है लड़ेंगे. सार्वजनिक जीवन में इतना भारी पलटी मारते हुए इनको शर्म क्यों नहीं आती? बीजेपी ने जदयू का फ़ुटबाल बना दिया है. 

आपको बता दें कि पिछले दिनों जदयू नेता ने खुद ही इस उप चुनाव से दूर रहने की बात की थी. लेकिन यकायक क्या बीजेपी को वहां कोई ताकतवर उम्मीदवार नहीं मिला या फिर सबके मजाक बनाने से उन्होंने चुनाव में उतरने का मन बनाया. बिहार की राजनीत में बड़ा उठापठक जारी है. लगता है चुनाव से पहले ही एनडीए को एक बड़ा झटका भी लग सकता है. 

Similar News