लखीसराय में मौर्या एक्सप्रेस के डिब्बे में पटरी घुसी, एक की मौत दो घायल

One killed, two injured after part of railway track broke and moved into a bogie of Maurya Express in Lakhisarai Bihar;

Update: 2018-04-14 03:40 GMT

अभी अभी बड़ी खबर बिहार के लखीसराय से आ रही है. जहाँ मौर्या एक्सप्रेस के एक डिब्बे में दस मीटर लम्बा रेल पटरी का टुकड़ा अचानक डिब्बे में घुस गया जिसके चलते तीन लोंगों को गहरी चोटें आई. इन घायलों में से एक यात्री की मौत हो गई है और दो यात्री गंभीर घायल है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया है. राहत और बचाव कार्य जारी है. 




 मिली जानकारी के मुताबिक़ नक्सल प्रभवित क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा रेलवे पटरी का लगभग 10 मीटर का लंबा टुकड़ा पटरी पर डाल दिया था, यह जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारीयों द्वारा दी गई. इस घटना के पीछे नक्सली हाथ होने की पूरी संभावना है. मौर्य एक्सप्रेस का गुड्स कोच में यह टुकड़ा जा टकराया . जिसमे मौजूद यात्रियों में से एक की मौत हो गई,और दो घायल हो गये.  




 


Similar News