बिहार में जदयू और राजद की लड़ाई अब ट्विटर पर भी हो रही है. जोकीहाट जीतकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री और चाचा नितीश कुमार का जीना मुश्किल कर दिया है. इन हमलों से बौखलाई जदयू ने भी तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. जिसे लेकर जेडीयू ने तेजस्वी को आड़े हाथ लिया है. प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के भाषा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि तेजस्वी की भाषा उन्माद फैलाने की भाषा है. यह एक नेता की भाषा नहीं हो सकती है.
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को जीत का गर्व है लेकिन दलितों के घर में आग लगा दी गई इस पर उनकी जुबान खामोश है. इसका मतलब साफ है कि तेजस्वी यादव भाषाई विकृति के शिकार हो गए हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी पारिवारिक अनुकम्पा की बुनियाद पर प्रतिपक्ष के नेता बने थे, ऐसे ही डीपीएस में उनका नामांकन भी हुआ होगा. नीरज कुमार ने कहा कि अगर तेजस्वी में शैक्षणिक योग्यता होती तो वह बारहवीं तो करते. उन्होंने कहा कि मुझे इस बात पर भी संदेह होता है कि तेजस्वी आठवी पास भी हैं या नहीं.
बात दें कि बिहार में जोकीहाट विधानसभा के उपचुनाव में जिस तरह से जदयू की परम्परागत सीट उनसे छीन ली है तबसे तेजस्वी ने उन पर हमलों की बौछार कर दी है. इन हमलों से जदयू अपने को असहज महसूस कर रही है. उधर नीतिश कुमार बीजेपी से भी संतुष्ट नजर नहीं आ रहे है. बीजेपी पर भी नीतीश कुमार हमलावर रुख अख्तियार किये हुए है.