पटना: हार्ट से संबंधित बीमारी का इलाज कराने मुंबई गए राजद सुप्रीमो लालू यादव आज पटना लौटे. पटना के जय प्रकाश नारायण एयपोर्ट से बाहर निकलते हुए लालू यादव व्हील चेयर पर दिखे. चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव अस्थाई जमानत पर बाहर थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को झारखंड हाईकोर्ट ने छह हफ्ते की जमानत दी थी.
लालू यादव गरीबों के नेता है उनको देखने के लिए एक हुजूम दौड़ पड़ा.भारी भीड़ स्टेशन पर मौजूद थी. लालू तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है, लालू जिंदाबाद के नारे लग रहे थे, भीड़ देखकर प्रसाशन भी परेशान था. लालू मुम्बई से इलाज कराके घर वापस आये थे.
गौरतलब है कि लालू यादव रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद थे. उनकी तबीयत खराब होने बाद इलाज के लिए जेल से उन्हें पहले रांची के रिम्स और बाद में दिल्ली के एम्स भेजा गया था. आराम के बाद दोबारा रांची जेल भेज दिया गया था. तब तक जमानत मिल गई और वह इलाज के लिए मुंबई पहुंचे थे.
लालू यादव को जब एम्स से वापस रिम्स भेजा गया तो इसके पीछे उन्होंने राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, ''सारा देश जानता है कि आधा अधूरा इलाज करके साजिश के तहत मोदी का डॉक्टर मुझे वापस रिम्स भेज रहा है. इसके लिए मैंने एम्स के डॉयरेक्टर को चिट्ठी भी लिखी. मुझे वापस भेजना एक राजनीतिक साजिश है.''