दो बड़े नेताओं के निधन से हिली कांग्रेस, गोवा और बिहार के दो बड़े नेताओं की मौत

कांग्रेस में उस समय माहौल बेहद गमगीन हो गया जब उसके दो सीनियर नेताओं के निधन का समाचार मिला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शोक व्यक्त किया.;

Update: 2018-06-09 06:00 GMT

कांग्रेस में उस समय माहौल बेहद गमगीन हो गया जब उसके दो सीनियर नेताओं के निधन का समाचार मिला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने शोक व्यक्त किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता ललितेश्वर प्रसाद शाही का आज तडके दिल्ली में निधन हो गया. ललितेश्वर प्रसाद शाही का निधन सुबह तीन बजकर बीस मिनट पर दिल्ली के एम्स में हुआ. शाही की उम्र 98 वर्ष थी. वो काफी समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली एम्स में भर्ती थे. 


शाही का अंतिम संस्कार पटना में किया जाएगा. देर शाम उनका शव वायुयान से पटना ले जाया जायेगा. ललितेश्वर प्रसाद शाही की मौत पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वे एक प्रख्यात राजनेता और प्रसिद्ध समाजसेवी थे. उनके निधन से राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करके उनकी मौत पर दुख जताया. 

वहीँ दुसरे नेता गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शांताराम लक्ष्मण नाइक का भी निधन हो गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके निधन पर भी शोक स्म्बेदना व्यक्त की है. राहुल ने कहा कि हम श्री नाइक की कमी को कभी पूरा नहीं कर पायेंगें. 




 गोवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद शांता राम नाइक का निधन




Similar News