रामविलास पासवान और सुशील कुमार मोदी को बड़ा झटका!

बिहार के मोकामा में केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को जनता ने काले झंडे दिखाए.;

Update: 2018-03-31 11:24 GMT
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को बिहार के मोकामा में काले झंडे दिखाए गए हैं. बाबा चौहरमल समारोह में शामिल होने मोकामा पहुंचे रामविलास पासवान एवं सुशील मोदी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा.
सभा में उपस्थित लोगों ने दोनों नेताओं को न केवल काले झंडे दिखाये बल्कि जम कर विरोध में नारेबाजी भी की. भीड़ में शामिल लोगों ने मंच पर काला झंडा भी फेंका. दोनों नेताओं को काला झंडा दिखाने वाले लोग sc/st एक्ट में सुधार का विरोध कर रहे थे.
रामविलास पासवान और डिप्टी सीएम सुशील मोदी एक कार्यक्रम में शामिल होने चारडीह पहुंचे हैं. मंच से रामविलास पासवान ने लोगों के विरोध को शांत कराया और कहा कि गरीबों और पिछड़ों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे. लेकिन जनता उनकी बात सुनने को तैयार नहीं थी. 

Similar News