बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद सूबे की राजनीति में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार में उजागर हुए घोटालों को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरा है.
राजद सुप्रीमो ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में घोटालों की भारी 'सेल' लगा रखी है.
नीतीश ने बिहार में घोटालों की भारी सेल लगाई हुई है। एक घोटाला करने पर तीन घोटाले करने की छूट है। क्या आजतक नीतीश ने किसी छोटे कर्मचारी को छोड़कर किसी बड़ी मछली पर कोई कार्यवाही की है? https://t.co/UkdCbQPeFf
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) November 11, 2017
लालू ने ट्वीट कर आरोप लगाया, 'नीतीश ने बिहार में घोटालों की भारी सेल लगाई हुई है. एक घोटाला करने पर तीन घोटाले करने की छूट है.' ट्वीट के जरिए ही लालू ने पूछा है कि क्या आजतक नीतीश ने किसी छोटे कर्मचारी को छोड़कर किसी 'बड़ी मछली' पर कोई कार्रवाई की है.
बता दें कि पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'ऐसा लग रहा है कि नीतीश कुमार ने बिहार में घोटालों की सेल लगा रखी है. महागठबंधन में आपका दम इसलिए घुट रहा था, क्योंकि सहयोगी ईमानदारी से काम कर रहे थे.'
ऐसा लग रहा है कि नीतीश जी ने बिहार में घोटालों की सेल लगा रखी है। महागठबंधन में आपका दम इसलिए घुट रहा था क्योंकि सहयोगी ईमानदारी से काम कर रहे थे।https://t.co/J4oLJyfE9W
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 11, 2017
हाल के दिनों में भागलपुर जिला में कथित तौर पर हुए करोडों रुपये के सृजन घोटाला और उसके बाद पटना जिला में हुए शौचलाय घोटाला सहित अन्य मामलों को लेकर लालू और उनकी पार्टी लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार को निशाना बनाती रही है.