नाराजगी के बाद भी राजद नेता तेजस्वी ने माँगा सीएम नीतीश से यह पद!

Update: 2018-07-26 16:21 GMT

बिहार के अब डिप्टी स्पीकर के पद को लेकर सियासत शुरू हो चुकी है। गुरुवार को विपक्ष के तमाम नेता पूर्व​ डिप्टी सीएम तेजश्वी प्रसाद के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। तेजश्वी ने सीएम नीतीश कुमार से डिप्टी स्पीकर का रिक्त पद विपक्ष को देने की मांग की। उन्होंने नीतीश कुमार को बिहार विधानसभा की परंपरा की दुहाई भी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक हमेशा यह पद विपक्ष के पास ही रहा है। लेकिन वर्तमान में एक साल बीतने के बाद भी ये पद अभी तक खाली ही पड़ा है।


इससे पहले बिहार विधानसभा में मुजफ्फरपुर बालिका गृह में दुष्कर्म के मामले पर जमकर हंगामा हुआ। सदन की कार्रवाई अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करनी पड़ी। मुख्यमंत्री नी​तीश कुमार ने इस मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की है।​ विधानसभा में डिप्टी स्पीकर का मामला अभी तब लंबित था। इसी सिलसिले में सीएम नीतीश कुमार ने ये बैठक बुलाई थी। बैठक के बाद सीएम नी​तीश कुमार ने विपक्ष को ये भरोसा दिलाया है कि अगले सत्र में विपक्ष की ये मांग पूरी कर दी जाएगी।

​सीएम नीतीश कुमार के साथ हुई इस बैठक में तेजश्वी प्रसाद के अलावा कांग्रेस और वाम दलों के भी सदस्य शामिल थे। हाल ही में विधान परिषद में बिहार की पूर्व सीएम और एमएलसी राबड़ी देवी को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया था। जबकि विधानसभा में पहले से तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं। विधानसभा में स्पीकर की जिम्मेदारी जदयू नेता विजय कुमार चौधरी के पास है।

Similar News