तेजस्वी ने लालटेन जगमगाई, नीतीश के तीर अँधेरे में फेल!
RJD leading with 16299 votes from Jokihat assembly seat after 14th round of counting;
बिहार में जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में शुरूआती बढत बनाकर जनता दल यूनाइटेड अब राजद से काफी पिछड़ता नजर आ रहा है. अब तक हुए चौदह राउंड की मतगणना के बाद 16299 मतों से भारी बढत बना ली है. अब राजद की जीत लगभग सुनिश्चित है.
राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में एक बार फिर से लालटेन जगमगा दी है जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तीर कमान से चलकर अँधेरे में फिर एक बार खो गये. जबकि पुरे राज्य के मंत्री और सरकारी अमले से चुनाव लड़ा गया. लेकिन एक तेजस्वी के विरोध के चलते सबकुछ धरासाई हो गया. उपचुनाव में जिस तरह लगातार सत्ता में रहते हुए नीतीश कुमार पिछड़ रहे है और बीजेपी साथ में खड़ी तो भी हार रहे है इसका मतलब क्या है. बिहार में अब लालटेन लहराएगी क्या?
बता दें कि अभी बीते दिन कई चेनलों ने अपने सर्वे दिखाए जिसमें एबीपी न्यूज के सर्वे में तो बिहार में बीजेपी को एकतरफा जीत दिखाई गई थी. राजद का वोट प्रतिशत तो और गिरता दिखाया गया था. बताया गया था कि जदयू और बीजेपी का वोट प्रतिशत 65 से भी ज्यादा नजर आ रहा है. लेकिन आज हुए चुनाव में एक बात साफ़ हो गई अब चेनलों से इमेज बनाने वाले नेता अपनी जमीन नहीं बचा पाएंगे. चेनल के माध्यम से हुई राजनीत का दौर अब अंतिम पडाव की और है. बिहार में फ़िलहाल लालूप्रसाद के घर लगातार खुशियों का दौर जारी है लेकिन लालू पर खुद की मुसीबतों के पहाड़ टूटने जारी रहेंगे जब तक कि उनकी सरकार न बन जाय तब तक?