राजद विधायक का ऐलान, कभी भी गिर सकती है नीतीश की सरकार
विधायक बोले जदयू के कई विधायक संपर्क में;
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र ने बुधवार को दावा किया कि बिहार में एनडीए की सरकार जल्दी ही गिरने वाली है. एनडीए के कई विधायक संपर्क में है और जब बोला जाएगा सरकार से इस्तीफा देने को तैयार हैं. इस खबर से बिहार में क्या फिर से उथल पुथल मचेगी.
विधायक भाई वीरेंद्र ने विवादित बयान देते हुए कहा कि सरकार गिराने पर नीतीश कुमार को सल्फास की गोली खानी पड़ेगी. उन्होंने यह बयान दियारा के कुछ पंचायतों को सारण जिला में जोड़े जाने से खफा कार्यकर्ताओं द्वारा दानापुर प्रखंड कार्यालय में धरना के दौरान दिया.
इससे पहले राजद के नेता रघुवंश प्रसाद भी कई मौके पर बोल चुके हैं कि एनडीए के कई लोग राजद के संपर्क में हैं. हालांकि उधर, एनडीए भी लगातार दावा कर रहा है कि राजद में टूट जल्द होगी. उनके विधायक पार्टी में घुटन महसूस करे रहे हैं. अब देखना है कि कब तक सरकार गिरती है या फिर ऐसे ही बयान बाजी होती रहती है.