राजद ने किये चार विधानपरिषद उम्मीदवार तय, मांझी को मिला इनाम

राष्ट्रीय जनता दल ने विधानपरिषद के चारों उम्मीदवार के नाम तय कर लिए है, बस औपचारिक एलान बाकी है.;

Update: 2018-04-10 01:33 GMT

बिहार में विधानपरिषद की 11 सीटों का चुनाव हो रहा है. जिसमें चार सीटें राष्ट्रीय जनता दल के खाते में जायेंगी. इन सीटों के लिए राजद ने उम्मीदवार के नाम तय कर लिए है बस औपचारिकता एलान करने की बाकी रह गई है. जबकि सहयोगी पार्टी कांग्रेस के हिस्से में भी एक सीट आएगी जिसके लिए अभी उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है. 


राजद ने अपने चार सीटों में से एक सीट हम पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी को दी है. इससे मांझी की मनोकामना भी पूर्ण हो गई. हालांकि मांझी दो सीट मांग रहे थे. एक सीट पर पूर्व सीएम राबड़ी देवी विधानपरिषद जायेंगी. जबकि एक सीट पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और सैयद खुर्शीद के नाम भी शामिल हैं.माना जा रहा है कि 14 अप्रैल को पार्टी की ओर से औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी.



Similar News