शहीद अंकित राज का पार्थिव शरीर पहुंचा शेखपुरा का एकढ़ा गांव,राजकीय सम्मान के दी गई अंतिम विदाई
शेखपुरा: देश सेवा में शहीद हुए अंकित राज का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गाँव एकढ़ा पहुंचते ही मातमी माहौल छा गया। सभी के चहरे पर आँसू की बूंदे साफ दिखाई दे रही थी। शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र के एकाढा गाव उनके पार्थिव शरीर को लाया गया। जहाँ सोमवार की सुबह शहीद के पार्थिव शरीर पर डीएम दिनेश कुमार एसपी राजेन्द्र कुमार भील समेत सेना के जवानों ने श्रधांजलि अर्पित करते हुए पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी।
पुलिस द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद का अंतिम संस्कार किया गया। शहीद का शव गाँव पहुँचते ही शहीद के पार्थिव शरीर के अंतिम संस्कार के पहले शव यात्रा निकाली गई और शव को पूरे गाँव मे घुमाया गया। वही शवयात्रा में बंदेमातरम और भारत माता की जय का नारा भी गूंजता रहा। शहीद अंकित राज के छोटे भाई कुणाल गौरव द्वारा शहीद को मुखाग्नि दी गयी। वही परिजन के साथ साथ पूरे गाँव मे मातम माहौल में भी देश सेवा में शहीद पर गर्व का भी एहसास किया गया है।
गौरतलब है कि जम्मू काश्मीर के लेह में बर्फ़बारी के चलते शहीद हुये सात सैनिको में शेखपुरा का एक लाल अंकित राज भी शामिल था।वह भारतीय थल सेना के सेंट्रल मिलिट्री पुलिस का जवान था जो शेखपुरा के चेवाड़ा थाना के एकाढा गाव का निवासी थे। सैनिक की मौत की खबर गाँव और परिवार को मिलते ही गांव का माहौल गमगीन हो गया। शहीद अंकित शुक्रवार की शाम तीन बजे पोस्ट पर गस्ती कर रहे थे। इसी दौरान आचानक तूफानी वर्फवारी में आये तूफ़ान में लापता हो गये थे। इस घटना में सात सैनिक लापता हो गये थे। जिनकी बाद में मौत हो गयी छुट्टी बिताकर 29 दिसम्बर को दिल्ली वे गये थे। जिसके बाद एक जनवरी को लेह के सेक्टर 10 में ड्यूटी लगा था।